सौरभ शर्मा मामले में अब तक मंत्रियों से पूछताछ क्यों नहीं की गई : जीतू पटवारी

jeetu

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा के मामले को लेकर राज्य सरकार और जांच एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पटवारी ने कहा कि अब तक सरकार के मंत्रियों से पूछताछ क्यों नहीं की गई है और परिवहन विभाग के मौजूदा तथा पूर्व मंत्रियों से जांच क्यों नहीं की जा रही है?

बिहार में राजद अध्यक्ष बदलने की शुरू हुई चर्चा, कई नामों पर नजर
पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन का हवाला देते हुए कहा, “मोदी जी कहते हैं ‘ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा’, लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा नेताओं और सरकार के दबाव के चलते जांच एजेंसियां सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं।”

उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा के मामले में सिर्फ छह पेज सामने आए हैं, जबकि 66 पेज की पूरी डायरी मौजूद है। जीतू पटवारी ने कहा, “अगर सौरभ शर्मा नहीं मिल रहे हैं, तो उस डायरी में जिन-जिन लोगों के नाम हैं, उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए।”

पीसीसी अध्यक्ष ने आरोप लगाया, “चोरों को बचाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसलिए हम कहते हैं कि संविधान खतरे में है।”

पटवारी ने यह भी कहा कि सौरभ शर्मा की जान को अभी भी खतरा है और उनके करीबियों से भी अब तक पूछताछ नहीं हो रही है। सौरभ शर्मा के मामले में ऐसा लग रहा है कि जांच बंद कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि सौरभ शर्मा के घर पर पहले लोकायुक्त ने छापा मारा था। इसके बाद ईडी ने सौरभ और उसके रिश्तेदारों के यहां भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में छापेमारी की थी। इसी बीच आयकर विभाग के अधिकारियों ने भोपाल में जंगल से एक कार बरामद की थी, जिसमें 52 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ रुपये कैश मिले थे।

इसी मामले को लेकर अभी आयकर विभाग की जांच चल रही है। इस जांच में इनकम टैक्स विभाग को कई सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। सीसीटीवी फुटेज में कार का अरेरा कॉलोनी से निकलकर मेंडोरी के जंगल तक का पूरा रूट अब आयकर विभाग के पास आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *