भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने दावा किया है कि दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। भोपाल में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि दिल्ली की जनता विकास के लिए भाजपा की सरकार बनाएगी। भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी, कमल खिलेगा और दिल्ली की जनता अब डबल इंजन सरकार की परिभाषा, उसका विकास और कल्याण देखेगी। दिल्ली में अब कमल की सरकार होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से दूसरे राज्यों में विकास हो रहा है, वही विकास दिल्ली में होगा।
‘स्कूटी वितरण कार्यक्रम’ को लेकर विपक्ष के सवाल पर विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस को बिना वजह श्रेय लेने की आदत हो गई है। जब अच्छा काम हो रहा हो तो उन्हें उसकी सराहना करनी चाहिए। जहां तक हमारी बात है तो हम जो कहते हैं, वो करते हैं। हमने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे और करते भी आए हैं। कांग्रेस के लोग तो हम पर आरोप लगाते थे कि हम लाडली योजना का पैसा नहीं देंगे। लेकिन, कांग्रेस वाले भी देख रहे हैं कि हम लाडली योजना का पैसा दे रहे हैं। हमारी सरकार जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है। जो वादे किए गए उन्हें पूरे किए जा रहे हैं।
‘स्कूटी वितरण कार्यक्रम’ को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “सुनहरे भविष्य की राह सुगम हो, संसाधनों का अभाव बाधा न बने। आज भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं के प्रत्येक संकाय से लगभग 7900 टॉपर स्टूडेंट्स को ‘स्कूटी वितरण कार्यक्रम’ का दीप-प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया एवं 10 विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से स्कूटी की चाबी देकर बधाई दी। हर बच्चा शिक्षित हो, शिक्षा में समय, दूरियां एवं आवागमन के साधन का अभाव बाधा न बने और स्वर्णिम भविष्य की राह सुगम हो, इस संकल्प पूर्ति के लिए हम निरंतर कार्यरत हैं। प्यारे विद्यार्थियों, आप खूब पढ़ें और विकसित मध्यप्रदेश गढ़ें, आप सभी को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।