मध्य प्रदेश: भारी वर्षा के चलते महाकाल मंदिर में हुआ जलभराव

Mahakal

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बीती रात भारी बारिश हुई। भारी बारिश के चलते शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश का पानी महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम तक पहुंच गया। शहर के कई इलाके जल मग्न हैं। उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12 वी क्लास तक के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियो के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार रात को करीब 10:30 बजे शुरू हुई तेज बारिश से शहर जलमग्न हो गया। हालत यह रही की शयन आरती के दौरान महाकाल मंदिर में झरना बहने लगा इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे। बारिश का पानी मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम तक पहुंच गया। पूरे शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डेम भी लबालब हो गया।

देर रात हुई तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाके और चौराहे जल मग्न हो गए। एटलस चौराहा,केडी गेट नीलगंगा,गदा पुलिया, दुर्गा कॉलोनी, चामुंडा माता चौराहा में जल जमाव की स्थिति बन गई। बारिश का पानी कई कॉलोनी में घरो में घुस गया। वहीं चौराहे तालाब बन गए जिससे गाड़िया निकालने में काफी परेशानी का समाना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *