भोपाल। मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक ने बताया कि मादा चीता वीरा का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद प्रोटोकाल का पालन करते हुए सॉफ्ट रिलीज बोमा में छोड़ा गया। चीता वीरा को बोमा छोड़ने से पहले सेटेलाइट कॉलर पहनाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के लिये मादा चीता वीरा को क्वारेंटाइन बोमा में रखा गया था।
उन्होंने बताया कि मादा चीता वीरा को बोमा में छोड़ने का कार्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कूनों में पदस्थ वन्य प्राणी चिकित्सकों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। कूनों अभयारण्य में सभी चीते स्वस्थ हैं।