पढ़िए आज का राशिफल 20 नवम्बर 2023: क्या करें, क्या न करें…

Horoscope

मेष – मेष राशि के लोगों के मन में काम को लेकर कई क्रिएटिव आइडिया आएंगे, जिसका आपको अपने क्षेत्र में प्रयोग करना चाहिए. कारोबारियों को व्यापार से संबंधित ऑनलाइन शिक्षा लेनी चाहिए ऐसा करना लाभकारी होगा. ऐसे युवा जो दूसरों की मदद के लिए आगे बढ़कर आ रहे हैं, उन्हें प्रशासन की ओर से सहयोग प्राप्त हो सकता है. आज के दिन घर में रिश्तेदारों का आना-जाना बना रहेगा, जहां घर का माहौल कुछ अच्छा होगा तो वही कार्यभार थोड़ा ज्यादा बढ़ सकता है. शरीर में थकान व बेचैनी जैसी स्थिति रहेगी, इसको लेकर परेशान होने के बजाएं भरपूर आराम करें तो लाभ होगा.

वृष – वृष राशि के लोगों का अपेक्षानुकूल काम बनने से मन प्रसन्न रहेगा, साथ ही आपके कार्य को सम्मानित किया जायेगा. कारोबार में नए प्रयोग करना व्यापारी वर्ग के लिए हितकारी साबित होंगे. यदि पुराने मित्र के साथ मनमुटाव है, तो अब समय आ गया है कि उन गिले शिकवे को दूर किया जाए. परिवार में लोगों के साथ इनडोर गेम खेलकर पुरानी यादें ताजा करते हुए नजर आ सकते हैं, जिसके बाद आप प्रसन्नता का अनुभव भी करेंगे. सेहत की बात करें तो वजन का ध्यान रखते हुए मीठें का सेवन न के बराबर करें या न करें.

मिथुन – इस राशि के लोग यदि मेहनत से काम करेंगे तो तरक्की के द्वार भी जल्दी ही खुलेंगे, इसलिए परिश्रम हर स्थिति में जारी रखें. जनरल स्टोर का काम करने वाले लोगों के लाभ प्रतिशत में वृद्धि होगी तो वहीं दूसरी ओर मार्केट में साख भी बढ़ेगी. करियर प्लानिंग के लिए समय शुभ चल रहा है, ऐसे में युवाओं समय का भरपूर लाभ उठाते हुए करियर की प्लानिंग करनी चाहिए. परिवार में मां की तबीयत पहले से खराब थी तो अब आराम मिलेगा. सेहत में जिन लोगों को अस्थमा की समस्या है वहआज सचेत रहें और धूल मिट्टी वाली जगह पर जाने से परहेज करें.

कर्क – कर्क राशि के लोग दफ्तर में शुभचिंतकों की सलाह को पूरी तन्मयता से सुनें और विवेक अनुसार उस सूचना का इस्तेमाल करें. कपड़ों के व्यापारियों को ग्राहकों के अनुसार माल डंप करना चाहिए, अन्यथा ग्राहकों के साथ तालमेल बिगड़ने में देर नहीं लगेगी. मन भटकने के कारण युवाओं का काम में भी मन नहीं लगेगा, जिसका जल्द ही उन्हें समाधान ढूंढना चाहिए. यदि बहन के साथ मनमुटाव है तो उनकी नाराजगी को दूर करें, संभव हो तो उन्हें गिफ्ट भी लाकर दें. सेहत में वाहन सावधानी के साथ चलाएं, यदि बहुत अधिक स्पीड में वाहन चलाया तो दुर्घटना हो सकती है.

सिंह – सिंह राशि के लोगों को ऑफिस में कर्मचारियों से अच्छा व्यवहार बनाएं रखना होगा, एक बात पर हमेशा पैनी निगाह बनाएं रखनी चाहिए, कि क्रोध में आकर किसी को उत्तर न दें. व्यापारी वर्ग सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहेंगे, इसलिए जिस भी काम की शुरूआत करें वह पूरे भाव से जुड़कर निपटाएं. युवा वर्ग यदि कोई सभा संबोधित करने जा रहे हैं तो सबसे पहले वाणी का मर्म समझें. यदि संभव हो तो घर वालों के साथ कहीं बाहर घूमने की योजना बनाएं, यात्रा की शुरुआत तीर्थस्थल से करना शुभ रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर ऐसे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, जो बहुत कम समय की नींद लेते हैं.

कन्या – कन्या राशि के लोगों को नए प्रोजेक्ट में शामिल किया जा सकता है, जिसमें स्वयं को सिद्ध करने के लिए आपको भरसक प्रयास करने चाहिए. काम न बनने की स्थिति में व्यापारी वर्ग कर्मचारियों पर क्रोध करने से बचे और सही समय का इंतजार करें. विद्यार्थी वर्ग जरूरी नोटिस को संभाल कर रखें, इसके साथ ही इसे किसी को देने से भी बचें क्योंकि नोट्स खोने की आशंका है. काम या कारोबार से जुड़ी दिक्कत परेशान कर रही है तो घर में साझा करें, संभावना है कि घर के बड़ों से मिले सुझाव आपकी परेशानियों को दूर करने में मदद करेंगे. सेहत में जो लोग नियमित संतुलित खान-पान नहीं रख रहे हैं, उनकी प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हो सकती है.

तुला – तुला राशि के लोगों को आज के दिन जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाते हुए, डेली रूटीन में कुछ बदलाव करने के प्रयास करने चाहिए. व्यापारिक स्थिति यदि मंद चल रही थी तो आज से कुछ अच्छे सुधार होते हुए नजर आ सकते हैं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए युवा खुद को परिश्रम में लगाए रखें, बेफिजूल की बातों और तनाव को दिमाग में जगह न दें. घर में सब के साथ मिलजुल कर रहें, घर का माहौल सकारात्मक बनाए रखने के लिए यह बहुत जरूरी है. आज के दिन स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां अनुकूल रहेंगी, चिंतामुक्त रहें और अपनी मर्जी अनुसार दिन व्यतीत करें.

वृश्चिक – वृश्चिक राशि के सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए, अन्यथा कठोर कार्यवाही हो सकती है. कारोबारियों को हिसाब-किताब सही रखना होगा, अन्यथा कानूनी कार्यवाही की चपेट में आकर नुकसान उठा सकते हैं. यदि आपने अभी तक करियर के बारे में कुछ प्लान नहीं किया था तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से इस दिशा में कार्य करें. कुछ भी करने से पहले परिजनों की इच्छाओं के बारे में एक बार विचार जरूर कर लें, उसके बाद ही कोई कदम उठाएं. सेहत में जिन लोगों के हाथ पैर में दर्द बना रहता है, उन्हें एक बार डॉक्टर के परामर्श करके कैल्शियम की जांच जरूर कर लेनी चाहिए.

धनु – इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर परिस्थितियां अनुकूल दिख रही है, प्रयासों को गति देनी की जरूरत है. व्यापारियों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में स्टॉक कम रखने की सलाह है. युवा वर्ग को किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि किसी अनजान द्वारा आपको ठगे जाने की आशंका है. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, आक्रोश में जीवनसाथी को दुख व ठेस न पहुंचाएं. सेहत में मौसमी बदलाव को हल्के में लेने की भूल तो कतई न करें, अन्यथा आप बीमार पड़ सकते हैं.

मकर – मकर राशि के लोगों को प्रोफेशनल लाइफ की महत्वता को समझना होगा, इसके साथ ही ऑफिस की बातें किसी के भी साथ शेयर न करें. कारोबारियों को नई सोच के साथ व्यापार में आगे बढ़ने से सफलता मिलेगी. ऐसे युवा जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं उन्हें आज के दिन एक साथ कई अवसर मिल सकते हैं जिसमें से किसी एक को चुनना आपको मुश्किल में डाल सकता है. घर के सभी सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर चलें, घर के बड़े सदस्यों से आर्थिक सहायता मिलने की संभावना है. सेहत की दृष्टि से सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के मरीजों को दर्द की शिकायत रह सकती है, इसलिए सीधे लेटने बैठने की कोशिश करें.

कुंभ – इस राशि के लोग आज काम को लेकर एक्टिव नजर आ सकते है जिसके चलते वह एडवांस कार्य भी कर सकते हैं. हार्डवेयर से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है. युवा वर्ग को दिन की शुरुआत इष्ट की आराधना से करनी चाहिए, तो वही दूसरी ओर यदि किसी जरूरतमंद की मदद करने का अवसर मिले तो भी बढ़कर आगे आएं. यदि घर का एक हिस्सा रेंट पर उठाने का विचार बना रहे हैं, तो आय अर्जित करने का यह एक अच्छा माध्यम हो सकता है. सेहत की बात करें तो आज के दिन आप थकान और कमजोरी महसूस कर सकते हैं और ऐसा अगर जल्दी जल्दी हो रहा है तो आपको एक बार डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए.

मीन – मीन राशि के लोगों को ऑफिशियल काम से बाहर जाना पड़ सकता है, जिसके लिए आपको पैकिंग अभी से शुरू कर देनी चाहिए. खुदरा कारोबारियों को खास मुनाफा नहीं मिलेगा, कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो प्लानिंग बेहतर ढंग से करें. जिन युवाओं का प्रेम प्रसंग है, उन्हें पार्टनर के साथ संवाद बनाए रखना चाहिए अन्यथा रिश्ते में दरार आ सकती है. घर में यदि कोई विवाह योग्य कन्या है, तो उसके लिए शादी के प्रस्ताव सकते हैं. सेहत में यदि दाँतों में कोई समस्या है तो डॉक्टर से संपर्क करें, साथ ही कुछ घरेलू नुस्खे भी आजमाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *