नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र ने ‘फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता के अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ की स्मृति बैठक आयोजित की। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसके लिए बधाई संदेश भेजा।शी चिनफिंग ने कहा कि फिलिस्तीनी मुद्दा मध्य पूर्व मुद्दे का केंद्र है, जो अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय से जुड़ा हुआ है। फ़िलिस्तीन-इज़राइल संघर्ष की जड़ फ़िलिस्तीनी लोगों द्वारा एक स्वतंत्र राज्य स्थापित करने के अपने वैध राष्ट्रीय अधिकारों को साकार न कर पाने में छिपी हुई है।
फ़िलिस्तीन-इज़राइल संघर्षों के बार-बार होने वाले चक्रों के दर्दनाक सबक पूरी तरह से प्रदर्शित करते हैं कि केवल सामान्य सुरक्षा की अवधारणा का पालन करके ही स्थायी सुरक्षा प्राप्त की जा सकती है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तेजी से कार्रवाई करनी चाहिये।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अपनी वास्तविक जिम्मेदारी उठाकर युद्ध विराम को बढ़ाने, आम जनता की रक्षा करने, और मानवीय आपदा की रोकथाम करने की पूरी कोशिश करनी चाहिये। इसके आधार पर जल्द ही फिलिस्तीन-इज़राइल शांति वार्ता को फिर शुरू करना और जल्द से जल्द फ़िलिस्तीनी लोगों के राज्य की स्थापना, अस्तित्व और वापसी के अधिकारों को साकार करना चाहिये।
शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर दिया कि चीन हमेशा फिलिस्तीनी लोगों के वैध राष्ट्रीय अधिकारों को बहाल करने के उचित मुद्दे का दृढ़ता से समर्थन करता है।