मेष – इस राशि के लोगों की ऑफिशियल कार्यों में स्थिति अच्छी रहेगी, सहयोगी और उच्चाधिकारी दोनों ही स्तर के लोग आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे. नई डील को लेकर यदि व्यापारी वर्ग बहुत ज्यादा उत्साहित है, तो इस पर विराम लगाएं क्योंकि डील के तय होने में संशय है. थकान के कारण विद्यार्थी वर्ग का पढ़ाई से मन हट सकता है, इसलिए बेहतर होगा कि कुछ देर आराम करें उसके बाद पढ़ाई शुरू करें. घर को लेकर कुछ भावनात्मक फैसले लेने होंगे. कोशिश करें कि निष्पक्ष निर्णय हो परिवार में सभी का सहयोग मिलेगा. सेहत में तामसिक भोजन के सेवन से बचें क्योंकि इसका प्रयोग एसिडिटी, सीने में जलन को बढ़ा सकता है.
वृष – वृष राशि कि जिन लोगों की हाल में पद नियुक्ति हुई है, उन्हें अच्छे से अपने कार्य प्रणाली को समझने का प्रयास करना चाहिए. बाहरी व्यक्ति इमोशनल ब्लैकमेल करके अपने काम निकलवा सकता है, इसलिए व्यापारी वर्ग को चालक और होशियार लोगों से सावधान रहना होगा. युवा वर्ग बिना सोचे समझे खरीदारी करेंगे तो जेब को खाली होने में समय नहीं लगेगा, इसलिए पॉकेट मनी के अनुसार ही शौक रखें तो अच्छा होगा. वर्तमान समय के साथ आने वाले कल को भी सुरक्षित रखने की योजना बनाएं, जिसका सबसे अच्छा तरीका बचत है. सेहत में यदि स्वास्थ्य खराब चल रहा है तो तनाव से बचें, क्योंकि तनाव आपकी बीमारियों को और बढ़ा देता है.
मिथुन – इस राशि के लोग समय के साथ खुद को अपडेट करते रहें, यह आपके और आपके कार्यस्थल दोनो के लिए ही जरूरी है. व्यापार से जुड़े कागज और मानक पूरे रखें, क्योंकि सरकारी अधिकारी कभी भी जांच के लिए आ सकते हैं. युवा वर्ग यदि मन को शांत रखेंगे तो खुद को ऊर्जावान पाएंगे जो उन्हें काम करने के लिए प्रेरित करेगा. घरेलू बातों में स्वाभिमान अहंकार को लाना गलत होगा क्योंकि अहंकार घरेलू सौहार्द को प्रभावित करेगा, इसलिए कूल रहें. सेहत की दृष्टि से स्वास्थ्य सामान्य है बस हल्का-फुल्का कुछ न कुछ खाते रहे, बस खाली पेट रहने से बचें.
कर्क – कर्क राशि के लोगों को नौकरी में अपने वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ही काम करना होगा, इससे ही करियर में प्रगति की ओर बढ़ सकेंगे. फुटकर व्यापारियों को नए बाजारों में प्रवेश करने के उपाय ढूंढना चाहिए, क्योंकि कारोबार का जितना ज्यादा विस्तार होगा उतना ही आपको लाभ होगा. युवा वर्ग क्रोध आने पर शांत रहें क्योंकि क्रोध में कहीं गई बातों से कई अपने नाराज हो सकते हैं. पारिवारिक कार्यों में सहभागी होंगे, तो वहीं दूसरी ओर बच्चों की अच्छी प्रगति की सूचना मिलेगी. सेहत की बात करें तो स्वास्थ्य को लेकर बताए गए नियमों का पालन करें तभी आप जल्दी स्वस्थ होंगे.
सिंह – सिंह राशि के लोग कार्यस्थल पर व्यर्थ के मुद्दे पर बहस न होने दें, इससे आप अपनी सामाजिक छवि को खराब होने से बचा सकेंगे. ऐसे व्यापारी जो अपना माल एक्सपोर्ट करते हैं, उन्हें माल खरीदने वाली संस्था के बारे में भी अच्छे से पता कर लेना चाहिए. युवाओं का हंसमुख व्यवहार उनके मित्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी कराएगा, समय मिले तो मित्रों की भी छटनी करते रहें. परिवारजनों का व्यवहार आपके आशानुरूप नहीं रहेगा, जो आपके और उनके बीच मतभेद का कारण बन सकता है. सेहत संबंधित मामलों में अत्यधिक चिंता रोगों का कारण बन सकती है, इसलिए सभी परेशानियों को किनारे करें.
कन्या – कन्या राशि के लोग कार्यस्थल पर अहंकार दिखाने से बचें, कभी कभी दूसरों की बात को भी गंभीरता से सुनने की जरूरत है. जिन व्यापारियों ने उधार दे रखा है उन्हें लेनदार को एक बार रिमाइंड करा देना चाहिए, जिससे समय पर पैसे की वापसी हो सके. कंपटीशन की तैयारी करने वालों ने यदि कोई मॉक टेस्ट दिया था तो उसमें आप अच्छा स्कोर करेंगे, जो संस्थान में आपकी अलग पहचान बनाएगा. यदि पिता जी का स्वास्थ्य पहले से खराब चल रहा है, तो आज उनकी सेहत को लेकर खास अलर्ट रहें. सेहत की बात करें तो नसों से संबंधित दिक्कत से परेशान हो सकते हैं.
तुला – इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को कामकाज को लेकर गंभीर रहना होगा, काम में सटीकता होना बहुत जरूरी है. वर्तमान समय में व्यापारी वर्ग पैसों की व्यवस्था को बनाए रखें, क्योंकि बड़े निवेश के लिए आपको पैसे की जरूरत पड़ सकती है. हर सफलता मेहनत मांगती है इसलिए जो युवा वर्ग आईआईटी सेक्टर से जुड़े हैं, उन्हें जमकर मेहनत करनी होगी तभी कार्य में सफलता मिलेगी. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए यदि घर को चलाने की जिम्मेदारी आप पर है तो आज आपको कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं. सेहत में कान में दर्द या गांठ की शिकायत हो सकती है, दर्द की समस्या को हल्के में न लें और डॉक्टर से तत्काल ही संपर्क करें.
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोगों को टीम को स्किल करने के लिए प्लानिंग करनी होगी, यह तैयारी पहले से करेंगे तो आने वाले समय में दिक्कत नहीं होगी. कारोबारी वर्ग ध्यान रखें कि अधिक से अधिक लिंक डेवलप करने से व्यापार दिन दूना रात चौगुना बढ़ेगा. युवाओं को सजग रहना है क्योंकि कुछ ऐसे लोग टकरा सकते हैं जो गलत राह पर ले जाने की कोशिश करेंगे. घर में किसी मेहमान का आगमन हो सकता है. हेल्थ में ह्रदय रोग से ग्रसित लोग रूटीन चेकअप अवश्य कराए, क्योंकि हृदय से संबंधित समस्या होने की आशंका है.
धनु – धनु राशि के नौकरीपेशा लोग आज कार्यस्थल पर एक्टिव रहेंगे क्योंकि एक ओर जहां आपकी सोच सकारात्मक रहेगी तो वहीं दूसरी ओर ऑफिस की स्थितियां भी आपके अनुकूल रहेगी. दवा व्यापारी सभी दस्तावेज और लेन-देन में पारदर्शिता बनाए रखें, युवा वर्ग बेवजह की उलझनों से दूर रहने के लिए अपने आपको व्यस्त रखें, भले आप मनोरंजन करें लेकिन बिजी रहें. पिता के साथ अपनी दिनचर्या को शेयर करें, एक ओर जहां आप अपने अनुभव साझा करेंगे तो वहीं दूसरी ओर पिता जी भी आपसे अपने अनुभव साझा करेंगे. सेहत में ग्रहों की स्थिति को देखते हुए बीमारियों से छुटकारा मिलेगा, साथ ही मानसिक शांति भी प्राप्त होगी.
मकर – मकर राशि के लोग आज के दिन स्पेशलाइजेशन वाले क्षेत्र में ध्यान दें, सफलता अवश्य मिलेगी. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग को उधारी पर दिया धन उधार मिल सकता है, जिससे उनकी आर्थिक तौर पर मदद हो जाएगी. विद्यार्थियों और युवाओं के लिए दिन सामान्य रहेगा. आज आसानी से आपके काम होते चले जाएंगे. पड़ोसियों के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है, इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखते हुए उनको कतई नाराज न करें. सेहत की बात करें तो कई दिनों से काम के बोझ के चलते थकान महसूस हो रही है, तो आराम करना चाहिए यह आपको ऊर्जावान बनाएगा.
कुंभ – कुंभ राशि के लोग सकारात्मक विचारों से ओतप्रोत रहेंगे जिस कारण वह काम को बेहतर ढंग से कर पाएंगे. व्यापारिक मामले में आज के दिन अलर्ट रहें, बड़े ट्रांजैक्शन कैश में न करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. जो लोग जॉब और पढ़ाई दोनों ही मैनेज कर रहे हैं, आज के दिन उनका संतुलन कुछ बिगड़ सकता है. घर की महिलाओं को घरेलू कामकाज के अलावा अन्य कामों के लिए प्रेरित करें जिससे वह भी इंडिपेंडेंट बन सकें. सेहत की बात करें तो हाथों की सुरक्षा करें, अगर मशीन से कोई काम कर रहे हैं तो बेहद सजग रहकर निपटाएं, चोट लग सकती है.
मीन – मीन राशि के पेशे से वकील और अध्यापक को अपनी वाणी को शुद्ध रखना होगा क्योंकि दूषित वाणी दूसरों की नजरों में गिराने में देर नहीं लगेगी. कारोबार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है जिसे देखकर व्यापारी वर्ग मानसिक तौर पर थोड़ा तनाव में रह सकते हैं. जो विद्यार्थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहें है, वह कुछ दुविधा में नजर आ सकते हैं अर्थात उन्हें पढ़ाई में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. घर में यदि विधुर या कोई विधवा है तो उन्हें एक बार फिर से गृहस्थ जीवन में पैर रखने का जिंदगी अवसर देगी. सेहत में स्किन से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, साफ-सफाई पर पैनी निगाह बना कर रखें.