भोपाल। मध्य प्रदेश में जल्दी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सोमवार की सुबह राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात होने वाली है। मुलाकात के दौरान ही मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख और समय तय होने की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोहन यादव ने दिल्ली में रविवार को कई राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की है और अब सोमवार की सुबह उनकी राज्यपाल पटेल से मुलाकात होनी है। राजभवन के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री यादव सोमवार की सुबह राजभवन पहुंचेंगे और राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री की राज्यपाल से होने वाली इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार लंबित है।
सूत्रों की मानें तो सोमवार की सुबह राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन मुख्यमंत्री यादव कितने बजे पहुंचेंगे, यह तय नहीं है। मगर सुबह राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात तय हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री यादव की राज्यपाल से मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो सकती है और उसी वक्त ही दिन व समय का निर्धारण भी होगा।