मध्य प्रदेश में भाजपा की 29 लोकसभा सीटों पर नजर, पढ़िए खास रिपोर्ट…

Bjp

भोपाल। मध्य प्रदेश में मिली जीत के बाद भाजपा उत्साहित और पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने राज्य की सभी 29 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए राष्ट्रीय नेताओं के दौरे का सिलसिला शुरू हो चुका है। इतना ही नहीं पार्टी ने राज्य सरकार के मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने की तैयारी की है तो वहीं लोकसभा चुनाव में 60 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य तय किया गया है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जहां 230 सीटों में से 163 पर जीत दर्ज की, विधानसभा चुनाव में 48.62 प्रतिशत वोट हासिल किए। अब राज्य में सरकार बन चुकी है, मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है। भाजपा ने अपनी कार्यशैली के मुताबिक लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है।

इसी को लेकर एक अहम बैठक हुई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री हितानंद और नमो ऐप के राष्ट्रीय संयोजक कुलजीत चहल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और लोकप्रियता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कुशल चुनाव रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की संगठन शक्ति के साथ कार्यकर्ताओं की मेहनत से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने का दावा किया।

लघु कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना में हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक हजार लोगों को लाभ दिलाएं। इस योजना में 18 वर्ग शामिल किए गए हैं। विधानसभा स्तर पर पार्टी की एक समिति बनाएं और वह समिति गांव-गांव जाकर इस योजना के पात्र व्यक्तियों से संपर्क कर पोर्टल पर उनका नामांकन कराएं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जो संकल्प-पत्र जारी किया है, उसके हर वादे को पूरा किया जाएगा। पांच वर्ष के लिए सरकार बनी है, पांच वर्ष के अंदर सभी वादे पूरे कर लिए जाएंगे, यह बात भाजपा के कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर बताएं।

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह के कुशल रणनीति तथा संगठन की ताकत से विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल हुई है। लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों को भी जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे, उनके हाथ मजबूत करेंगे।

नमो एप के राष्ट्रीय संयोजक कुलजीत चहल ने कहा कि बूथ स्तर से लेकर सभी विधायक और सांसद नमो ऐप पर अपनी प्रोफाइल अपडेट करें। जिन कार्यकर्ताओं ने अभी नमो ऐप डाउनलोड नहीं किया है, वे भी डाउनलोड करें। जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी इसकी चिंता करें और सभी कार्यकर्ताओं को जुड़ने के लिए प्रेरित करें। कार्यकर्ता नमो ऐप में विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए विकसित भारत एंबेसडर 100 डेज चैलेंज लें और पार्टी के बाहर के कम से कम 10 व्यक्तियों को जोड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *