नई दिल्ली। बिहार के श्रम विभाग की एक टीम ने मंगलवार को मुंगेर में एक बेकरी फैक्ट्री से 4 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया।बेकरी के मालिक पर 80 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
मुंगेर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमार रमण ने अपने विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस के साथ जिले के तारापुर उपमंडल के कमरगामा गांव स्थित बेकरी फैक्ट्री पर छापेमारी की।
रमण ने कहा, “हमने मंगलवार को तारापुर उपमंडल में बेकरी सुविधा से 4 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है और उन्हें जिले के बाल कल्याण गृह में भेज दिया है। वे झारखंड के देवघर जिले से हैं। हमें फैक्ट्री में काम करने वाले बाल श्रमिकों के बारे में जानकारी मिली।”
उन्होंने कहा, “हमने बेकरी मालिक को चेतावनी दी, फिर भी उसने हमारी चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया।इसलिए हमने बेकरी पर छापा मारा और बाल मजदूरों को रिहा कराया और उस पर 80,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।”