मध्य प्रदेश: स्कूल शिक्षा विभाग संचालित कर रहा है 5 केन्द्रीय व 36 जिला लायब्रेरी

Library

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश में 5 केन्द्रीय लायब्रेरी संचालित कर रहा है। यह लायब्रेरी भोपाल में शासकीय मौलाना आजाद लायब्रेरी, इंदौर में देवी अहिल्या केन्द्रीय लायब्रेरी, ग्वालियर, रीवा और जबलपुर में शासकीय केन्द्रीय लायब्रेरी के नाम से संचालित कर रहा है। विभाग द्वारा 36 जिलों में जिला लायब्रेरी संचालित की जा रही हैं।

स्कूल‍शिक्षा विभाग भोपाल के जीटीबी कॉम्प्लेक्स में स्वामी विवेकानंद लायब्रेरी संचालित कर रहा है। यह लायब्रेरी पूर्व में ब्रिटिश लायब्रेरी के नाम से संचालित हो रही थी। भोपाल की सेंट्रल लायब्रेरी अब तेजी से एक शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित हो रही है। लायब्रेरी में इस वर्ष मुख्य रूप से पृथ्वी सम्मेलन, ग्रेजूएट ग्रूमिंग, आत्मविश्लेषण प्रतियोगिता, नई कलम रचना पाठ, ओपन मोटिवेशनल सेमिनार, खेल दिवस, हिन्दी दिवस प्रतियोगिताएं प्रमुख रूप से आयोजित की गईं। लायब्रेरी में आने वाले पाठकों की सुविधा के लिये भवन में वॉटर प्रूफिंग, सेंट्रल कूलिंग सिस्टम और सोलर पैनल लगवाए गए हैं।

इंदौर की देवी अहिल्या केन्द्रीय लायब्रेरी का राष्ट्रीय लायब्रेरी मिशनल प्रोजेक्ट के अंतर्गत चयन हुआ है। इसे मॉडल लायब्रेरी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिये 87 लाख रूपये मंजूर हुये हैं। इसमें से 50 लाख रूपये भवन सुदृढीकरण, भवन के रंग-रोगन और 37 लाख रूपये लायब्रेरी के विकास, (जिसमें तकनीकी सामग्री, दृष्टिबाधित जन हेतु तकनीकी सामग्री, ई-जर्नल्स और ई-बुक्स क्रय) की कार्यवाही की जा रही है। लायब्रेरी में नियमित रूप से साहित्यिक संगोष्ठियां भी हो रही हैं।

जबलपुर, ग्वालियर और रीवा की सेंट्रल लायब्रेरी में भी विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करने के लिये साहित्यिक चित्रकला के साथ अन्य गतिविधियाँ नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *