पूर्व उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू को पद्म विभूषण

Padmavibhushan

नई दिल्ली। भारत सरकार की ओर से देर रात पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया, इनमें पद्मश्री के लिए घोषित किए गए 34 नामों के अलावा बीते जमाने की मशहूर अभिनत्री बैजयंती माला और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पद्म विभूषण से नवाजे जाने का ऐलान किया गया. इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से नवाजे जाने की घोषणा की गई.

इसके साथ-साथ सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नईक, पार्श्व गायिका उषा उत्थुप, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ सीपी ठाकुर के अलावा सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज एम फातिमा बीबी को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित करेगी. सरकार ने 110 लोगो को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजने का फैसला किया है.

सरकार ने जिन पांच लोगों को पद्म विभूषण से सम्मानित करने का फैसला किया है उसमें वैजयंती माला, वेंकैया नायडू, स्वर्गीय बिंदेश्वरी पाठक, भरतनाट्यम की प्रख्यात नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम और कोनिडेला चिरंजीवी का नाम शामिल हैं.

वैजयंती माला- कला के क्षेत्र में अच्छा करने के लिए

वेंकैया नायूड- सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र बेहतर काम करने को लेकर

स्वर्गीय बिंदेश्वरी पाठक- समाज में बेहतर कार्य करने के लिए

पद्मा सुब्रमण्यम- कला के क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए

कोनिडेला चिरंजीवी- कला के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने को लेकर

पद्म भूषण पाने वाले 17 लोग और क्षेत्रों में उनका योगदान…

एम फातिमा बीवी- सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज

हॉर्मुसजी एन.कामा- साहित्य एवं शिक्षा और पत्रकारिता के लिए

मिथुन चक्रवर्ती- कला के क्षेत्र में बेहतर काम करने को लेकर

सीताराम जिंदल- व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र बेहतर काम करने को लेकर

यूंग लियू- व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र बेहतर काम करने को लेकर

अश्विन बालचंद मेहता- मेडिसीन के क्षेत्र बेहतर काम करने को लेकर

सत्यब्रत मुखर्जी- सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र बेहतर काम करने को लेकर

राम नईक- सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र बेहतर काम करने को लेकर

तेजस मधुसूदन पटेल- दवा के के क्षेत्र बेहतर काम करने को लेकर

ओलानचेरी राजगोपाल- सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र बेहतर काम करने को लेकर

दत्तात्रेय अंबादास मयालू उर्फ राजदत्त- कला के क्षेत्र बेहतर काम करने को लेकर

तोंगदान रिनपोचे- अध्यात्मवाद के क्षेत्र बेहतर काम करने को लेकर

प्यारेलाल शर्मा- कला के क्षेत्र बेहतर काम करने को लेकर

चंद्रेश्वर प्रसाद ठाकुर- दवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर

उषा उथुप- कला के क्षेत्र के क्षेत्र बेहतर काम करने को लेकर

विजयकांत- कला के क्षेत्र बेहतर काम करने को लेकर

कुन्दन व्यास- साहित्य एवं शिक्षा-पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान को लेकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *