कमलनाथ छिंदवाड़ा से नहीं लड़ेंगे चुनाव : नकुलनाथ

Nakulnath

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है. छिंदवाड़ा से नकुलनाथ ने खुद को लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है. उन्होंने कहा है कि यहां से कमलनाथ नहीं मैं ही लोकसभा का चुनाव लड़ूंगा. बता दें कि लोककसभा चुनाव के लिए काग्रेस हाईकमान के ऐलान से पहले नकुलनाथ ने बड़ा दावा कर दिया.

नकुलनाथ के इस दावे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक कार्यक्रम में ये कहते नजर आ रहे हैं कि इस बार भी मैं लोकसभा चुनाव में आपका उम्मीदवार रहूंगा. छिंदवाड़ा से कमलनाथ जी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे मैं ही यहां से लोकसभा का चुनाव लडूंगा. नकुलनाथ ने कहा कि आपने 42 वर्षों तक नाथ परिवार को समर्थन, प्यार और आशीर्वाद दिया है. मुझे उम्मीद है कि आप भविष्य में भी अपना समर्थन और प्यार देते रहेंगे.

बता दें कि छिंदवाड़ा सीट लंबे समय से कमलनाथ का गढ़ रहा है. उन्होंने लगातार नौ बार इस सीट पर कब्जा किया है. 2019 के लोकसभा चुनावों में राज्य की अन्य 28 सीटों पर बीजेपी की जीत के बावजूद नकुलनाथ छिंदवाड़ा से जीत हासिल की थी. नकुलनाथ ने पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नाथनसाहा कावरेती को 37,536 वोटों से हराया था. 2019 में NDA ने 28 सीट जबकि कांग्रेस ने एक सीट जीती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *