मध्य प्रदेश में सी-विजिल पर आईं लोकसभा चुनाव से जुड़ीं 1473 शिकायतें

cvigil

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की शिकायतों के निराकरण के लिए सी-विजिल एप का उपयोग किया जा रहा है। इस एप पर एक अप्रैल तक 1473 शिकायतें आईं, जिनका निराकरण किया गया। इस एप पर आने वाली शिकायतों का 100 मिनट में निपटारा किया जा रहा था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 16 मार्च से आदर्श चुनाव आचरण संहिता लागू होते ही सी-विजिल एप पर शिकायतें प्राप्त होने लगी हैं। कुल 1473 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है।

उन्‍होंने बताया कि मुख्य रूप से सागर जिले में 165, ग्वालियर में 128, उज्जैन में 111, खरगोन में 70, शहडोल में 69, सीहोर में 60, रीवा में 59, धार में 57, भोपाल में 53, निवाड़ी में 51, रायसेन में 44 और राजगढ़ में 41 शिकायतों के साथ अन्य जिलों में भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

राजन ने प्रदेश के नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि वे निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत सीधे करना चाहते हैं, तो वे सी-विजिल एप के जरिए कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सी-विजिल एप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए नागरिक को ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियो सी-विजिल एप पर अपलोड करना होगा। शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *