भोपाल। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की संस्था केन्द्रीय कर्मचारी प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान कोलकाता द्वारा बीएचईएल, भोपाल के देवी अहिल्याबाई हॉल में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का आज शुक्रवार को समापन हुआ।
इस अवसर पर संजीव श्रीवास्तव, आईएएस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड, अविनाश चन्द्रा, महाप्रबंधक (मा.सं. एवं एलजीएक्स), विनोदानंद झा, अपर महाप्रबंधक (पीएंडपीआर) एवं सुनील कुमार उप संचालक, आरडीएसडीई मध्यप्रदेश उपस्थित थे ।
संजीव श्रीवास्तव ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रम पर जोर दिया जा रहा है जिससे युवा अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकें तथा अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकें। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा युवा छात्र छात्राओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील है।
अविनाश चन्द्रा ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बीएचईएल में उपलब्ध इंजीनियरिंग एवं तकनीकी सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बीएचईएल, भोपाल में हॉल ही में प्रारंभ किए गए वेल्डिंग प्रशिक्षण सेन्टर के विषय में भी बताया जहां न्यूनतम शुल्क के आधार पर एक माह के लिए वेल्डिंग प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को समुचित प्रशिक्षण देने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी। इसके उपरांत संजीव श्रीवास्तव एवं अविनाश चन्द्रा द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।