विज्ञापन अभियानों का श्रेय लेने में मेटा है “अति लालची” एलन मस्क

Musk

नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने रविवार को कहा कि मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व वाला मेटा अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन चलाने वाले विज्ञापनदाताओं का श्रेय लेने में अति लालची है।

मस्क के एक फॉलोवर ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कई बार उनके विज्ञापनदाताओं ने यह नोटिस किया है कि सभी कन्वर्जन का श्रेय मेटा को चला जाता है, जबकि एक्स में ऐसा कुछ नहीं होता है।

जब एक्स पर विज्ञापन को बंद कर दिया जाता है तो मेटा पर किए गए कन्वर्जन सहित कुल कन्वर्जन तेजी से गिर जाता है। इसे समझने के लिए किसी विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है कि क्या चल रहा है।

मस्क ने इस पर दिए जवाब में कहा कि हम श्रेय लेने में काफी खराब हैं और मेटा श्रेय लेने में अति लालची है।

मस्क के एक अन्य फॉलोवर ने पोस्ट किया कि मेटा को अपने मॉडल को लेकर दोबारा से अध्ययन करना चाहिए। विज्ञापनदाताओं को सच बताना चाहिए, जो कि पहले से ही परिणामों में गिरावट महसूस कर रहे हैं।

बता दें कि मस्क और जुकरबर्ग में प्रतिद्वंदिता काफी समय से चली आ रही है। कुछ समय पहले दोनों ने एक-दूसरे को ‘केज फाइट’ के लिए चुनौती दी थी। सोशल मीडिया पर भी दोनों की एक-दूसरे को लेकर प्रतिद्वंदिता दिखाई देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *