मध्य प्रदेश के सागर जिले में बनेगा हरसिद्धि कॉरीडोर, एमपी टूरिज्म ने किया निरीक्षण

Cooridor

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में रहली विधानसभा क्षेत्र में स्थित बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र रानगिर में पर्यटन विभाग भोपाल के चीफ़ इंजीनियर दिलीप श्रीवास्तव सहित विभाग के अधिकारियों ने पहुँच कर स्थल निरीक्षण किया है।

इस प्राचीन तीर्थ क्षेत्र को भी महाकाल लोक ,रामराजा कॉरिडोर जैसा विकसित करने की योजना तैयार हो रही है। उसी योजना के तहत अधिकारियों के दल ने इस तीर्थ क्षेत्र का मुआयना किया है।

रानगिर पहुंचे पर्यटन विभाग के अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि उज्जैन के महाकाल लोक, ओरछा के श्रीराम लोक , सागर में बन रहा रविदास लोक एवं सलकनपुर के देवी लोक की तर्ज पर सिद्ध क्षेत्र रानगिर में मां हरसिद्धि लोक बनाया जाएगा। जिसके लिए मंगलवार को मप्र पर्यटन विभाग की टीम ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व नागरिकों के साथ रानगिर में मंदिर के आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया।

वहीं सिद्ध क्षेत्र रानगिर में नदी पार कर बूढ़ी रानगिर जाने के लिए देहार नदी पर 2419.64 लाख रुपए की लागत से बनने वाले झूला पुल निर्माण भी चल रहा है। लोक निर्माण विभाग की सेतु निर्माण शाखा द्वारा बनने वाले झूला पुल का शिलान्यास पिछले साल 30 मार्च को तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री व वर्तमान विधायक गोपाल भार्गव, केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह द्वारा क्षेत्रीय नेताओं के साथ किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *