नजारा टेक को चौथी तिमाही में हुआ 17 करोड़ का मुनाफा, आय 8 प्रतिशत घटी

Nazara

नई दिल्ली। गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज की ओर से शनिवार को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए गए।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 17.1 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। यह वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में हुए मुनाफे 11.9 करोड़ रुपये से 43.6 प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 2023-24 में जनवरी-मार्च की अवधि में कंपनी की आय 266.2 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार में इसमें 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। यह वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 289.3 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का मुनाफा 21.8 प्रतिशत बढ़कर 74.9 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष में 61.4 करोड़ रुपये था।

इस दौरान आय 4.3 प्रतिशत बढ़कर 1,138 करोड़ हो गई, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 1,091 करोड़ रुपये थी।

नजारा टेक्नोलॉजीज के संस्थापक, सीईओ और संयुक्त प्रबंधक, नितीश मित्तरसैन ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 तेज वृद्धि के लिए मजबूत फाउंडेशन ईयर के तौर पर कार्य करेगा। इस वर्ष हमने आय में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की और ईबीआईटीडीए में 16.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कंपनी का ऑपरेटिंग कैश फ्लो बढ़कर 131.4 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि कंपनी के मजबूत प्रदर्शन को दिखाता है।

आगे बताया कि नजारा और उसकी सहयोगी कंपनियों की ओर से 950 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई गई है, जो कि अब तक की सबसे बड़ी फंडिंग है। इससे नेट कैश बैलेंस 1,450 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

नजारा टेक्नोलॉजीज गेमिंग में वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप, किडोपिया, एनिमल जैम, क्लासिक रम्मी, ईस्पोर्ट्स में नोडविन गेमिंग, स्पोर्ट्सकीड़ा और विज्ञापन में डेटावर्कज जैसे प्लेटफॉर्म चलाता है।

मित्तरसैन ने कहा, हम चालू वित्त वर्ष को लेकर काफी आशावादी है। हमें उम्मीद है कि इस वर्ष आय के साथ ईबीआईटीडीए दोनों में ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

कंपनी ने हाल ही में नेक्सवेब मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की है। यह कंपनी वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप नाम का लोकप्रिय क्रिकेट गेम चलाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *