महिला एशिया कप : एक दिन में दो बड़े मुकाबले, 8वें खिताब पर भारत की नजर

Women

नई दिल्ली। श्रीलंका के दांबुला में चल रही महिला क्रिकेट एशिया कप 2024 में शुक्रवार को टूर्नामेंट की दो फाइनलिस्ट टीमों का फैसला होगा। भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई और अब अपने 8वें खिताब से मात्र दो कदम दूर है।

टूर्नामेंट के इस संस्करण का पहला सेमीफाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मैच शुक्रवार को दांबुला में दोपहर दो बजे से शुरू होगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शाम 7 बजे खेला जाएगा।

महिला एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अद्भुत रहा है। अब तक के खेले गए कुल आठ संस्करणों में भारत सात बार चैंपियन बना है। वहीं बांग्लादेश ने एक बार एशिया कप जीता है। हालांकि, मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम बांग्लादेश के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही है। लेकिन महिला एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 4 मैच खेल गए हैं और मामला बराबरी का रहा है। साल 2018 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब जीता था। यानी बांग्लादेश को कमजोर समझने की गलती भारतीय टीम नहीं करेगी।

दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर का होगा। मौजूदा टूर्नामेंट में श्रीलंका भी शानदार फॉर्म में है, जबकि पाकिस्तान की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में अगर सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया तो भारत और पाकिस्तान के बीच महिला एशिया कप का फाइनल हो सकता है। मगर मेजबान टीम पाकिस्तान के मुकाबले मजबूत नजर आ रही है। कुल मिलाकर दोनों ही सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाले हैं।

भारत महिला एशिया कप का प्रबल दावेदार है। हालांकि भारत की तरह ही श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजित रहा है। यह टी20 प्रारूप में महिला एशिया कप का पांचवां संस्करण है, जिसमें तीन बार ट्रॉफी भारत के नाम हुई है। महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मैच रविवार को शाम 7 बजे खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *