बैतूल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम पर भाजपा विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे से ठगी करने की कोशिश करने वाले शख्स को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ठग को यूपी के कानपुर से गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश के बैतूल लाया।
गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि 4 अगस्त को विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने शिकायत दी थी कि तीन-चार दिनों से उन्हें नीरज सिंह नाम का शख्स लगातार फोन कर रहा है। फोन करने वाला शख्स कहता है कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली कार्यालय से बात कर रहा है। शख्स ने उनसे राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम कराने के लिए 1.25 लाख रुपए की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि वह शख्स उन्हें क्यूआर कोड भेजकर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने का दबाव बना रहा है। विधायक योगेश पंडाग्रे की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। साइबर सेल (NS:SAIL) की मदद लेने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी कानपुर (यूपी) का रहने वाला है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम को कानपुर भेजा गया।
इस दौरान टीम ने साइबर सेल की मदद लेते हुए आरोपी नीरज सिंह को कानपुर से हिरासत में लेकर गंज थाना लेकर आई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने विधायक को फर्जी कॉल करके पैसे मांगने की बात स्वीकार ली है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल बरामद किया गया है।
बता दें कि राज्य में साइबर ठगी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है। कई स्थानों पर तो डिजिटल अरेस्ट किए जाने की घटनाएं सामने आई है। हाल ही में भोपाल के अलावा ग्वालियर सहित अन्य स्थानों पर भी डिजिटल अरेस्ट कर ठगी किए जाने के मामले सामने आए हैं। पुलिस आमजन को इस तरह की ठगी से बचने के लिए जागरूक कर रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी आईडी बनाकर भी ठगी के प्रयास हो रहे हैं।