नई दिल्ली। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने यमन के प्रधानमंत्री अहमद अवद बिन मुबारक के साथ बैठक की। बैठक के दौरान यमन की ताजा स्थिति पर चर्चा हुई। साथ ही द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कतर के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में कहा, रविवार को हुई वार्ता के दौरान कतर पीएम अल थानी (जो विदेश मंत्री भी हैं) और अहमद अवद बिन मुबारक ने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बयान में अल थानी ने कहा कि उनका देश हमेशा यमन की मदद को तैयार रहेगा। जिससे यहां के लोग सुरक्षा, स्थिरता और विकास संबंधित अपनी आकांक्षाओं को पूरा करें।
इस बीच, मुबारक की ओर से आधिकारिक एक्स अकाउंट से कहा गया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर बात हुई।
बयान के मुताबिक, पीएम मुबारक ने अपने समकक्ष अल थानी को यमन के बारे में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों से भी अवगत कराया। गाजा पट्टी पर इजरायली हमले को लेकर भी मंथन।
यमन 2014 से गृह युद्ध के संघर्ष में फंसा हुआ है, जब हूतियों ने देश के बड़े हिस्से के साथ-साथ राजधानी सना पर भी नियंत्रण कर लिया था।
यमन के कुछ हिस्सों में हाल ही में आई भीषण बाढ़ के कारण 150 से अधिक लोग मारे गए। वहीं, हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। बताया जाता है व्यापक गरीबी, कुपोषण और बुनियादी सेवाओं से यहां की अधिकांश आबादी जूझ रही है।