भोपाल। मध्य प्रदेश में दिल को दहला देने वाली एक घटना प्रकाश में आई है। रीवा में आयोजित पांचवें इन्वेस्टर समिट से दो दिन पहले सोमवार को जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर गुड थाना क्षेत्र स्थित भैरव बाबा पर्यटक स्थल पर एक नव विवाहिता के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
रीवा के एसपी विवेक सिंह के मुताबिक, कॉलेज में पढऩे वाला एक विवाहित जोड़ा सोमवार को पिकनिक मनाने भैरव बाबा पर्यटक स्थल गया था, जहां पहले से ही मौजूद कुछ दरिंदों ने युवक को पेड़ में बांधकर उसकी पत्नी से बारी-बारी दुष्कर्म किया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, इतना ही नहीं, दरिंदों ने नव-विवाहित जोड़े को घटना की शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की भी धमकी दे दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद जब नव विवाहित जोड़ा थाने पहुंचा, तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को दबाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन, शिकायतकर्ताओं की जिद के चलते पुलिस कर्मियों के मंसूबे सफल नहीं हो पाए और मंगलवार को विभिन्न धाराओं के तहत पीडि़ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, इन्वेस्टर्स समिट खत्म होने के बाद हरकत में आई पुलिस का दावा है कि उन्होंने दो मुख्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस भी भाजपा पर हमलावर है।