भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मंगलवार को राजधानी भोपाल में आगमन करेंगे। पीएम मोदी का भोपाल शहर के अनेक कार्यक्रमों में सम्मलित होने का शेड्यूल रहेगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर भोपाल पुलिस द्वारा शहर के कई इलाकों को रेड जोन घोषित किया गया है।
भोपाल बुलेटिन डॉट कॉम को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त इंटेलिजेंस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक कल मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजधानी भोपाल आगमन पर उनकी सुरक्षा के मद्देनजर कई प्लान तैयार किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की एसपीजी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शहर के बरकतउल्लाह विश्वकविद्यालय, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन एवं मोतिलाल नेहरू स्टेडियम से 3 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन/पैराम्लाईडर/हॉट बैलून व अन्य फ्लाइंग आबजेक्स के उड़ने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। भोपाल पुलिस द्वारा उक्त सभी जोनों को रेड जोन घोषित किया गया है।
भोपाल पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार, यदि कोई भी उपयुक्त एडवाइजरी का पालन नहीं करेगा उस पर दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगाी।