भोपाल। राजधानी भोपाल की पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विद्यार्थियों को जवाब देह नागरिक बनाने की दिशा में किए गए नवाचार “स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम” के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नालॉजी (VIT) द्वारा भोपाल पुलिस कमिशनरेट के साथ MOU साइन किया गया।
VIT के वाइसचांसलर एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विनीत कपूर, पुलिस उपायुक्त अपराध श्रुत कीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऋचा चौबे एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संस्था के करीब तीन सौ छात्र उपस्थित रहे।
भोपाल बुलेटिन डॉट कॉम को मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत संचालित विभिन्न 12 स्कीम के संबंध में छात्रों को अवगत कराया गया, कि उन्हें किस तरह से पुलिस के साथ जुड़कर कार्य करना है। क्षेत्र में आमजन से संवाद कर फीडबैक देना है तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित 5 योजनाओं में छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
VIT के छात्र ऐप बनाएंगे साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व लर्निंग मशीन का सुरक्षा क्षेत्र तथा कानून व्यवस्था क्षेत्र में प्रयोग करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।