भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की अयोध्या नगर पुलिस ने एक चोर गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह के पांच सदस्य पकड़े गए हैं। आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह अपने महंगे शौक को पूरा करने और अमीर बनने के लिए चोरी करते थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चाऊमीन का ठेला लगाने वाला शिव नारायण अमीर बनना चाहता था। इसके लिए उसने चोरी का रास्ता चुना। उसके साथ चार अन्य लोग जुड़ गए। सभी मिलकर अलग-अलग स्थान से सामान चुराते थे और भाग जाते थे।
अयोध्या नगर पुलिस को इस चोर गिरोह के बारे में जानकारी मिली तो मंगलवार की देर रात को हरहेड़ी रोड पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से पिस्टल, चाकू, छुरा, लोहे की रॉड सहित अन्य सामग्री मिली।
पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ की तो इनकी निशानदेही पर बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी भी बरामद की गई। इन आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक इन पांचों आरोपियों को उस वक्त पकड़ा गया, जब सभी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इन आरोपियों ने पांच वारदातों में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने चोरी के आरोप में जिन पांच लोगों को पकड़ा है, उनमें से कुछ पर पहले से ही मामले दर्ज हैं। इस ग्रुप में शामिल नए सदस्य भी जल्द अमीर बनने की लालच में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस ने बताया कि शिव नारायण पांचवीं क्लास तक पढ़ा हुआ है और चाऊमीन का ठेला लगाया करता था। उस पर 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसके अन्य साथी भी पूर्व में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।