इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी नेता मोनू कल्याण की गोली मारकर हत्याकर दी गई. हत्या के पीछे किसी साजिश है. पुलिस जांच कर रही है. वहीं हत्या को लेकर पड़ोस के रहने वाले पीयूष और अर्जुन पर आरोप लगे हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें लगातार तलाश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि देर रात को चिमनबाग चौराहे के पास घटना को अंजाम दिया गया. देखें वीडियो…
जानकारी के अनुसार हत्या तड़के तीन बजे चिमनबाग चौराहे पर उस वक्त हुई, जब मोनू रैली की तैयारियों के लिए बैनर पोस्टर्स बंधवा कर घर लौट रहा था। हत्या में पीयूष और गोलू का नाम सामने आ रहा है। गोली लगने से घायल मोनू को उसके दोस्त एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मोनू को गोली मारने वाले आरोपी चिमनबाग क्षेत्र में ही रहते हैं। मोनू ब्याज पर पैसे देने का काम करता था। हत्या के पीछे भी पैसे के लेन-देन से जुड़े विवाद की बात सामने आ रही है। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और आरोपियों के घरों पर दबिश दी, लेकिन वे घर पर नहीं मिले। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी तरह के विवाद की स्थिति न हो।