आईपीएस अफसर राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी बने, 4 और अधिकारी पदोन्नत

cbi

नई दिल्ली। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा को पांच साल के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर नियुक्त किया गया है। शर्मा 2009 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

इसके अलावा, चार और अधिकारियों को सीबीआई में डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है।

पदोन्नत अधिकारी अमनजीत कौर, निर्मला देवी एस., अभिनव खरे और अशोक कुमार हैं।

अमनजीत कौर, निर्मला देवी एस., और खरे 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि अशोक कुमार भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) के 2006 बैच के अफसर हैं। ये अधिकारी पहले सीबीआई में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में कार्यरत थे।

सीबीआई में डीआईजी राघवेंद्र वत्स और गगनदीप गंभीर का कार्यकाल नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

एक अन्य आदेश में कहा गया है कि सीबीआई में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के तौर पर कार्यरत मुरली रंभा का कार्यकाल एक साल के लिए अगले साल सात जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *