मध्य प्रदेश के सीईओ ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया

Ceo

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां जारी है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने रायसेन और विदिशा जिले में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बुधवार को रायसेन एवं विदिशा जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का आकस्मिक निरीक्षण किया और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन रायसेन पहुंचे और जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।

उन्होंने मतगणना के लिए लगाई जाने वाली टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या के बारे में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे से जानकारी ली। राजन ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मतगणना स्थल परिसर में ठहरे हुए निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के कक्ष में जाकर उनसे चर्चा की तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को भी देखा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायसेन के बाद विदिशा पहुंचे, जहां शासकीय आदर्श महाविद्यालय, जाफरखेड़ी पहुंचकर विदिशा जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *