मध्य प्रदेश: मोहन मंत्रिमंडल के नवनियुक्त 28 मंत्रियों में नए चेहरों की भरमार

mohan

भोपाल। मध्य प्रदेश में मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। राज भवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने 18 कैबिनेट, छह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और चार राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई। कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली। नवनियुक्त मंत्रियों में नए चेहरों की भरमार है। मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन राजभवन के सांदीपनि सभागार में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 18 मंत्री, छह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और चार राज्य मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

मंत्री के रूप में कुंवर विजय शाह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह, सम्पतिया उइके, तुलसीराम सिलावट, एदल सिंह कंषाना, निर्मला भूरिया, गोविन्द सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, चैतन्य काश्यप और इन्दर सिंह परमार ने शपथ ली।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में कृष्णा गौर, धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल और नारायण सिंह पंवार ने शपथ ली। राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, अहिरवार दिलीप और राधा सिंह शामिल हैं।

राजभवन में आयोजित समारोह में जिन 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है, उनमें नए चेहरों की भरमार है। नए चेहरों में कई ऐसे हैं, जो पहले कई बार विधायक रह चुके हैं, मगर मंत्री बनने का पहली बार मौका मिला है। वहीं, कई ऐसे हैं, जो पहली बार विधानसभा का चुनाव जीते और मंत्री बन गए।

मोहन मंत्रिमंडल में नए चेहरों की तस्वीर उभर रही है। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा वी.डी. शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *