विदिशा। समूचा देश कल मंगलवार को आजादी का जश्न मना रहा था। मगर मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक सरपंच सिर्फ इसीलिए तिरंगा नहीं फहरा पाया क्योंकि वह दलित है।
सरपंच ने विद्यालय की प्राचार्य पर तिरंगा न फहराने देने का आरोप लगाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र के भगवंतपुर ग्राम पंचायत के सरपंच बारेलाल अहिरवार विद्यालय पहुंचे।
उनका आरोप है कि उनके पहुंचने से पहले ही झंडा किसी और ने फहरा दिया था। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें विद्यालय की प्राचार्य सरपंच से अनुरोध कर रही हैं कि वह आएं और झंडा फहराएं, लेकिन सरपंच यही कह रहे हैं कि अब जब आपने झंडा किसी और से फहरवा लिया है तो नहीं जाऊंगा।
सरपंच का आरोप है कि मैं दलित हूं इसलिए मुझे स्कूल नहीं बुलाया गया और किसी दूसरे आदमी ने झंडा फहरा दिया। जबकि पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सरपंच को ही झंडा फहराना चाहिए।
जानकारी के अनुसार प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। अगर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया होगा और आरोप सही पाए जाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी।