प्रदूषण : फिर खराब हुई दिल्‍ली की हवा, ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

aqi

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। आलम यह है कि राजधानी के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। सीपीसीबी के अनुसार, 39 स्टेशन में से 11 ने 400 से अधिक एक्यूआई के साथ प्रदूषण का ‘गंभीर’ स्तर दर्ज किया। मौमस विभाग के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत नहीं मिलने वाली है। दिल्ली में 10 नवंबर तक धुंध की चादर छाए रहेंगे।

दिल्ली के मुंडका में आज सुबह AQI 466, डीआईटी में 442, आनंद विहार में 438, न्यू सरुप नगर में 395 AQI दर्ज, किया गया। वहीं, कोहट इन्क्लेव में 384, भलस्वा लैंडफिल में 368, एलआईसी कॉलोनी में 364, रोहिणी में 391, पूसा में 325, लोनी में 324, अलीपुर में 320, अशोक विहार में 318, द्वारका में 316, जनकपुरी में 306, हस्तसाल में 307, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 309 AQI दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर ‘अत्यंत गंभीर’ माना जाता है।

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में आज में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 16 डिग्री रहने का पूर्वनुमान है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। अधिकत तापमान 32.6 दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *