अमेरिका में पत्रकारों के साथ हाथापाई पर भड़के धर्मेंद्र लोधी, कहा- राहुल गांधी का आचरण ही ऐसा है

lodhi

भोपाल। कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में अपने संबोधन के दौरान भारत में पत्रकारों की स्वतंत्रता खत्म होने को लेकर का बयान दिया था। वहीं दूसरी तरफ इंडिया टुडे के पत्रकारों ने यह भी दावा किया है कि सवाल पूछने पर राहुल गांधी की टीम ने उनके मोबाइल फोन छीनकर वीडियो डिलीट करा दिए। इस बारे में मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने आईएएनएस से बात की है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह की हरकतें कर रहे हैं, उनका अमेरिका जाकर भारत के बारे में बुरा-भला कहना निंदनीय है। सभी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही हिंदू विरोधी रही है। वह कोई नई बात नहीं कर रहे हैं। वह आए दिन इस तरह का कृत्य करते रहते हैं। उन्हें पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।

बता दें कि इंडिया टुडे के एक पत्रकार ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के रुख के बारे में सवाल पूछा तो राहुल गांधी की टीम ने उनके साथ हाथापाई की।

वहीं इसे लेकर भाजपा के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “इंडिया टुडे के वाशिंगटन में योगदानकर्ता (रिपोर्टर) रोहित शर्मा ने लिखा है कि टेक्सास के डलास में राहुल गांधी की टीम ने मुझ पर किस तरह हमला किया। राहुल गांधी के सहयोगियों ने उनका फोन छीन लिया और उन्हें बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमले के बारे में पूछे गए सवाल का फुटेज डिलीट करने के लिए मजबूर किया।”

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, “राहुल गांधी की टीम एक पत्रकार के साथ आक्रामक हो रही है, ऐसे समय में जब वह भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के स्तर में गिरावट के बारे में बता रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंडिया टुडे/आजतक इसे बड़ा मुद्दा बनाती है और अपने मंच का इस्तेमाल अपने पत्रकार पर हमले को उजागर करने के लिए करती है। यह देखना भी उतना ही दिलचस्प होगा कि क्या राजदीप सरदेसाई जैसे कांग्रेस के पैरोकार इस मुद्दे को प्राइम टाइम पर उठाते हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “बेरोजगारी से बाहर आए कांग्रेस की ओर झुकाव रखने वाले यूट्यूब पत्रकारों की चुप्पी साफ झलकती है। लेकिन क्या प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और अन्य मीडिया के बड़े लोग एक साथी पत्रकार पर इस आक्रामक कार्रवाई के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस की निंदा करेंगे?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *