इंदौर क्लाइमेट मिशन में शामिल हुईं दीया मिर्जा

dia

इंदौर। फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री दीया मिर्जा मध्य प्रदेश के इंदौर शहर पहुंचीं, जहां उन्होंने इंदौर क्लाइमेट मिशन में भाग लिया। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें इंदौर आकर काफी सुकून मिलता है।

अभिनेत्री ने कहा, “इंदौर ने देश और दुनिया में मिसाल कायम की है। वह दिन दूर नहीं जब इंदौर वर्ल्ड लीडर बनेगा। यह शहर वास्तव में बेहद खूबसूरत है और हर तरफ सफाई है। हम किसी भी चीज को चाहें तो उसे पूरा कर सकते हैं। स्वच्छ भारत मिशन ने हमें यही सिखाया है।

देश के सबसे स्वच्छ शहर पहुंचीं अभिनेत्री ने कहा, “मैं यहां आपको प्रोत्साहित करने के लिए आई हूं। मैं आप सबके सपोर्ट में हूं और मेरा मानना है कि हम किसी भी बदलाव या परिवर्तन के लिए किसी और के इंतजार में नहीं बैठ सकते, हमें खुद के साथ बदलाव लाना है और यह तब होगा, जब हम खुद के व्यवहार में बदलाव लाएंगे।“

मिर्जा ने आगे कहा, “मैं स्वच्छता के लिए सात साल से इंदौर को ‘सबसे साफ शहर’ का खिताब मिलने को लेकर बहुत खुश हूं। अन्य शहरों से लोग यहां पर देखने के लिए आते हैं कि शहर सफाई के लिए कैसे काम कर रहा है। यहां के लोग कैसे इतने अवेयर हैं कि एक उदाहरण तय किया है। इंदौर जिस तरह से काम कर रहा है, यह क्लाइमेट के लिए भी अच्छा काम कर सकता है।“

शूटिंग के बारे में अभिनेत्री ने कहा, “यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग हुई है और काफी अच्छा लगता है। यहां काफी अच्छी जगहें हैं। दीया ने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा कि दिल्ली में काफी प्रदूषण है, वहां के लोगों को वहीं रहने दीजिए, यहां मत लाइए।

दीया मिर्जा के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म जगत को एक से बढ़कर एक सफल फिल्में देने वाली खूबसूरत अदाकारा ने रहना है तेरे दिल में से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने परिणीता, दस, संजू, लगे रहो मुन्ना भाई, सलाम मुंबई जैसी सफल फिल्में की हैं। दीया कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं और वह सोशल वर्क भी करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *