नई दिल्ली। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मलूकू में बुधवार शाम तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये। देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई हैं। उन्होंने कहा कि भूकंप से सुनामी आने के आसार नहीं है।
मौसम एजेंसी ने बताया कि मलुकु तेंगारा बारात प्रांत के केपुलुआन तनिम्बर जिले में रात 2249 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये। उन्होंने बताया कि भूकंप का केन्द्र जिले के उत्तर-पश्चिम में 203 किलोमीटर की दूरी पर और समुद्र के नीचे 221 किमी की गहराई में स्थित था। उन्होंने कहा कि भूकंप से सुनामी नहीं आने के आसार है।