नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आज गुरुवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) उत्सव को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। त्योहार शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 248 कंपनियों के साथ-साथ 1.25 लाख से अधिक पुलिस कर्मियों को राज्य भर में तैनात किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह तैनाती पूरे राज्य में तीन दिनों के लिए की जाएगी। मऊ जिले में यह पर्व चार दिनों तक मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष महानिदेशक (एसडीजी), कानून एवं व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में पीएसी की 238 कंपनियां तैनात की गई हैं, जबकि सीएपीएफ की सात कंपनियों के साथ-साथ एसडीआरएफ की तीन कंपनियां लगायी गयी हैं।