नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को शुरू हो गई है। जिन चार विधानसभा सीटों के लिए मतगणना हो रही है, उनमें उत्तर दिनाजपुर जिले में रायगंज, उत्तर 24 परगना जिले में बागदा, नादिया जिले में राणाघाट-दक्षिण और कोलकाता में मानिकतला शामिल है।
विधानसभावार नतीजों के अनुसार भाजपा रायगंज, बागदा और राणाघाट-दक्षिण में आगे है, जबकि तृणमूल कांग्रेस मानिकतला में मामूली रूप से आगे चल रही है।
रायगंज, राणाघाट-दक्षिण और मानिकतला में जहां तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है, वहीं बागदा में चतुर्भुज मुकाबला है, जहां कांग्रेस और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक दोनों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
खबर लिखे जाने तक डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो चुकी थी। मतगणना केंद्रों को तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। सबसे भीतरी स्तर पर केवल केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान तैनात हैं।
राणाघाट-दक्षिण में 11 राउंड, मानिकतला में 20 राउंड, रायगंज में 10 राउंड और बागदा में 13 राउंड मतगणना होगी।