रतलाम। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अंतर्गत रतलाम जिले की विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 130 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इसमें भारत सरकार द्वारा रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम में और राज्य सरकार की मदद से होने वाले दोनों कार्य शामिल हैं।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि नए कार्यों से जिले की आगामी दस वर्ष की बिजली माँग गुणवत्ता के साथ पूरी की जा सकेगी।
स्वीकृत किए गए कार्यों में 9 नवीन 33/11केवी उप केंद्र निर्माण, वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 28 स्थान पर कैपेसिटर बैंक स्थापना, उप केंद्रों में क्षमता वृद्धि, 450 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 440 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों की केबलिंग, नई लाइन का कार्य एवं 50 किमी 33 तथा 11 केव्ही उच्च दाब फीडरों के विभक्तिकरण कार्य शामिल हैं। इससे रतमाम जिले की लगभग 15 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी। ये सभी कार्य 2 वर्ष में पूर्ण होंगे।