गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 23,357 : मंत्रालय

Gaza

नई दिल्ली। गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली हमलों में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या बढ़कर 22,722 हो गई है। गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटे के दौरान 122 फिलिस्तीनियों को मार डाला और 256 अन्य को घायल कर दिया।

इससे 7 अक्टूबर, 2023 से अब तक कुल मौतों की संख्या 22,722 और घायलों की संख्या 58,166 हो गई है।

इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने शनिवार को कहा कि उनके बलों ने गाजा शहर के एक इलाके पर छापा मारा, जहां से पिछले कुछ दिन में गोलीबारी की गई थी।

अद्राई ने कहा कि सेना को क्लिनिक के अंदर फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी से संबंधित बैग मिले, जिनका इस्तेमाल हमास आंदोलन द्वारा सैन्य जैकेट छिपाने के लिए किया गया था, जबकि रॉकेट चालित ग्रेनेड लांचर, कलाश्निकोव राइफल और गोला-बारूद पास की एक इमारत में पाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *