राहुल गांधी की तरफ से आत्महत्या करने वाले दंपति के बच्चों को सौंपी गई पांच लाख की गुल्लक

gullak

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में आत्महत्या करने वाले मनोज परमार दंपति के बच्चों को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से पांच लाख रुपये की गुल्लक सौंपी गई है। इन्हीं बच्चों ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी को गुल्लक दी थी।

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेता मंगलवार को मृतक मनोज-नेहा परमार के बच्चों से मुलाकात करने आष्टा पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने बच्चों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने वाले बच्चों को पांच लाख रुपए की गुल्लक दी गई।

मुकेश नायक ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए भाजपा पर हमला बोला और कहा कि इस दुख की घड़ी में भी भाजपा के नेता अमानवीयता का परिचय देते हुए जिस तरह की प्रतिक्रिया कर रहे हैं, वह मानवीय गरिमा के पतन का जीवंत उदाहरण है। ऐसे समय में भाजपा के लोगों ने बच्चों से मिलना तो दूर, इन बच्चों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त नहीं की। यह भाजपाइयों की नफरत, उसके चाल-चरित्र और चेहरे को प्रदर्शित करता है।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की भावना के अनुरूप बच्चों को गुल्लक भेंट कर कांग्रेस ने अपने कर्तव्यों को निभाया है, जो बच्चों को इस संकट और दुख की घड़ी के समय अपना सार्मथ्य और संबल बनाए रखने का साहस देगा, उनकी शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेदारी भी हम सभी मिलकर उठाएंगे। भाजपा का चरित्र मानवता की बजाय ढिंढोरा पीटना है, भाजपा के ठेकेदारों ने इन बच्चों के प्रति संवेदना तक व्यक्त नहीं की, पार्टी अपने स्वार्थ के लिए राजनीतिक स्वांग करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *