मध्य प्रदेश: गुना में डंपर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 13 यात्री जिंदा जले

Dumper

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में भीषण सड़क हादसा हुआ है. रात करीब 9 बजे डंपर और बस में जोरदार टक्कर हुई, जिससे बस में आग लग गई. इस दौरान 13 यात्री जिंदा जल गए. इन यात्रियों की अस्पताल ले जाते समय व अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. करीब 15 लोग गंभीर है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस और आस-पास के लोगों की मदद से राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है.सूचना पाकर मौके पर पहुंंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य तेजकर दिया है.

गुना एसपी विजय कुमार खत्री ने बताया कि इस हादसे में बुरी तरह झुलसे 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अभी भी 14लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बचाव टीम ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इनमें 13 लोगों की मौत हो चुकी थी. इसके अलावा दर्जन भर से अधिक लोग बुरी तरह झुलसे हुए थे. इन सभी को 6 से ज्यादा एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. यह हादसा बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के दोहाई मंदिर के पास हुई है. ये भी जानकारी सामने आई है कि हादसे का कारण बस का अनफिट होना है. यानी की बस की हालत बेहद ही खराब थी, लेकिन फिर भी उसमें यात्रियों को ढोया जा रहा था.

स हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी दुख व्यक्त किया है. साथ ही मृतकों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी. उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाएं दोबारा न हों.

हादसे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट करके दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने गुना कलेक्टर से बातचीत की और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *