हरियाणा एफडीए ने कैंसर की नकली दवाएं जब्त कीं

Fda

नई दिल्ली। नकली इंजेक्शन रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद हरियाणा के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने तुर्की के आरोपी अली तरंगानी के पास से कैंसर और डायबिटीज की 7 लाख रुपये की मेडिसिन जब्त की हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को यह जानकारी दी।

दवाओं (मेडिसिन) को अवैध रूप से भारत में आयात किया गया था। अनिल विज ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के बाद ड्रग्स नोएडा के सेक्टर 62 से बरामद की है, जहां आरोपी रह रहा था। एफडीए ने रिमांड के दौरान तारामनानी के खुलासे पर छह तरह की दवाएं जब्त की थीं।

आरोपी के मुताबिक, अवैध रूप से आयातित ड्रग्स को उसके संपर्क में आने वाले वितरकों के माध्यम से बिक्री के लिए इस्तांबुल से लाया गया था।

मंत्री ने कहा कि ओपडिवो 100 एमजी और 40 एमजी एवं एक्सजेवा 120 एमजी के इंजेक्शन को कोल्ड स्टोरेज की जरूरत है, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *