मेष:
गणेशजी कहते हैं कि ग्रहों की स्थिति आपकी लव लाइफ के लिए बिलकुल उपयुक्त है। अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर मजे करना न भूलें। आप जहां सोच भी नही सकते , ऐसी किसी जगह पर आपके लिए डेटिंग और सम्बन्ध बनाने का मौका मिल सकता है। इसीलिए आपको अब सभी से मिलने जुलने की जरुरत है। यह समय उस पिछले सम्बन्ध को भी आगे बढाने के लिए सही है जिसके बारे में आपके दिमाग में काफी संदेह थे।
वृषभ:
गणेशजी कहते हैं कि आप आज अपने साहस को एकत्रित कर एक महत्वपूर्ण व्यक्ति को बतायेंगे की वह व्यक्ति आपकी जिंदगी में क्या माइने रखता है और उस व्यक्ति के प्रति आपके मन में आपकी क्या भावना है। आप उन सभी अवसरों का लाभ उठायें जो आज आप के रास्ते में आये। आज के दिन आप प्रवाह के साथ जाने के लिए तैयार रहेंगे। ग्रहों की विषम स्थितियों के कारण आपको अन्य चीजों के बारे में परवाह नहीं रहेगी। आज के दिन पार्टनर से पुरानी बातों को लेकर उलझने से बचें, नहीं तो रिश्ते में दरार आ सकती है।
मिथुन:
गणेशजी कहते हैं कि अगर आप अपने प्रिय साथी के साथ कुछ प्रेम के पलो का आनंद लेने का सपना देख रहे थे , तो आज का दिन इसके लिए उपयुक्त है। अपने घर के दायरे में या प्रकृति के कहीं आस पास एक साथ इस दिन का आनंद लें। शीतल प्रकाश , सुगंधित द्रव्य आपके प्रेम की ज्वाला को बढ़ायेंगे। आगे बढे, आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा।
कर्क:
गणेशजी कहते हैं कि आप जहां कहीं भी जाते हैं आपको अपने बीते हुए दिनों की याद दिलाने वाला कुछ न कुछ मिल ही जाता है जहां आपने अपने प्रियतम के साथ प्यार भरा समय बिताया था। यह तो कहा ही जा सकता है कि अब वह पुरानी बात नही रही। उन बातों के लिए अपना मन दुखी न करें ,कुछ चीजों को चाहते हुए भी नही बदला जा सकता इसीलिए उन्हें वैसे ही रहने दें जैसी वे हैं।
सिंह:
गणेशजी कहते हैं कि आपके लिए आज भी अपने प्रियतम के करीब आ पाना मुश्किल रहेगा। वास्तव में आप उनके काफी करीब हैं लेकिन अपनी अपरिपक्वता के चलते आप भावनाओं के बदले में उलझे हुए हैं। आप यह चाहते हैं कि आप दोनों शारीरिक और भावनात्मक दोनों ही स्तरों पर और करीब आने से पहले एक दुसरे को अच्छी तरह से समझ और जान लें। इस भावनात्मक गुफतगू के बाद आपके रिश्ते में काफी मजबूती आएगी।
कन्या:
गणेशजी कहते हैं कि आपके लिए आज भी अपने प्रियतम के करीब आ पाना मुश्किल रहे। वास्तव में आप उनके काफी करीब हैं लेकिन अपनी अपरिपक्वता के चलते आप भावनाओं के बदले में उलझे हुए हैं। आप यह चाहते हैं कि आप दोनों शारीरिक और भावनात्मक दोनों ही स्तरों पर और करीब आने से पहले एक दुसरे को अच्छी तरह से समझ और जान लें। इस भावनात्मक गुफतगू के बाद आपके रिश्ते में काफी मजबूती आएगी।
तुला:
गणेशजी कहते हैं कि आपकी सुन्दरता आज हर किसी को सम्मोहित करेगी। आज आपके पास अपने पहले पार्टनर के पास जाकर उनकी खबर लेने का अच्छा मौका होगा लेकिन ध्यान रखें कि उनके पास वापस न लौटें | गए समय को जाने देना ही ठीक होता है। आपका कोई दोस्त आपसे अपनी लव लाइफ के बारे में मदद मांग सकता है लेकिन उसके चक्कर में पड़कर अपनी लव लाइफ को न भूलें। साथ ही आज पार्टनर के साथ बीती बातों को लेकर न उलझें।
वृश्चिक:
गणेशजी कहते हैं कि मंगल ग्रह आपकी प्रेम की इच्छाओं को जगा रहा है और आपके लड़ने की भावना और आपका विश्वास आपको अपने साथी के साथ या आपके साथी के पास ले जा रहा है। आपके रिश्ते में प्रेम के भाव उसी तरीके से महत्वपूर्ण है जैसे चाय में चीनी की मिठास । आप अपने प्रेम या रोमांस में सर्वश्रेष्ट होते है। संगीत को महसूस करे। सब कुछ उज्ज्वल और रंगीन है। समय अनुकूल है।
धनु:
गणेशजी कहते हैं कि आप जितनी भी कोशिश कर रहे है , लेकिन आपका साथी आप पर ध्यान नहीं दे रहा है। ये समय अपने कृत्यों से उसे संतुष्ट करने का है। आप घर जल्दी आये और हो सके तो अपने साथी के लिए खाना बनाये । अपने कमरे को प्रकाश व् मोमबत्तियों से सजायें। अपने साथी को ये दर्शायें की प्यार आपकी नस नस में है। आपका साथी इस बात को समझेगा। अगर आप अपने साथी से दूर है तो दूरभाष के द्वारा उससे संपर्क साध सकते है।
मकर:
गणेशजी कहते हैं कि आज आप और आपके पार्टनर दोनों ही के पास नए आईडिया हैं। आप एक साथ या तो अपने ऑफिस या घर पर ही अपने करीबियों के लिए छोटी सी पार्टी रख सकते हैं | यह दोनों ही चीजें समाज में आपके रुतबे को बढाएंगी और इससे आपको लोगों के साथ और बेहतर सम्बन्ध बनाने में मदद मिलेगी। केवल अपने शुभचिंतकों को ही न बुलाएँ, औरों को भी बुला सकते हैं।
कुंभ:
गणेशजी कहते हैं कि आपको यह बात माननी ही होगी कि चाहे किसी रिश्ते में खूब सारा प्यार हो लेकिन फिर भी उसे टिकने के लिए कोई ठोस आधार जरूर चाहिए। केवल प्यार होना ही काफी नही है , आपको इसका अनुभव अपने पार्टनर को कराना भी होगा। आप पिछले कुछ समय से प्यार दिखाने से परहेज कर रहे हैं , अगर आपने अपनी इस आदत को नही सुधारा तो आपके पार्टनर सोचेंगे कि अब आपकी उनमें कोई रुचि नही रह गई है, हो सकता है कि आपको छोड़ने के बारे में सोचें।
मीन:
गणेशजी कहते हैं कि आज आपको अपने बुजुर्ग रिश्तेदार के स्वास्थ्य का ख्याल रखना है। आपके अन्य बातों में व्यस्त होने की संभावना है, जिसकी वजह से आप अपने साथी को समय नहीं दे पाएंगे , परन्तु आपको अपने साथी से बहुमूल्य व्यावहारिक और भावनात्मक समर्थन मिलेगा। आपका साथी आज वित्तीय मामलों में भी आपकी मदद कर सकता है , इसलिए अपनी प्रशंसा दिखाना न भूले चाहे वह एक लघु रूप में क्यों न हो।