नई दिल्ली। ह्यूस्टन के एक नाइट क्लब में हुई गोलीबारी में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। वहीं संदिग्ध फरार हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने पुलिस प्रमुख ट्रॉय फिनर के हवाले से कहा, क्लब के पार्किं ग में किसी ने भीड़भाड़ वाली जगह पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी वजह से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि पीड़ितों की उम्र 20 से 30 के बीच में थी।
पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है कि इस घटना में कितने शूटर शामिल थे। फिलहाल, अभी तक किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है।