सुपर-8 में आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023 वनडे विश्व कप का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया

Australia

नई दिल्ली। आत्मविश्वास से भरपूर भारत अपने आखिरी सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर शान से सेमीफाइनल में जाना चाहेगी। जबकि, अफगानिस्तान से शर्मनाक हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर टूर्नामेंट में कमबैक पर होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सुपर-8 का अहम मुकाबला सोमवार को खेला जाना है।

टी20 में दुनिया की टॉप-2 टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2024 का बेहद रोमांचक मुकाबला होने वाला है। इस मैच पर ग्रुप-1 की सारी टीमों की नजरें टिकी हैं। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर है।

वहीं, मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने के खतरे की तलवार लटकी हुई है। ऐसे में टीम इंडिया के पास वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में अपने ही घर में मिली हार का बदला लेने का यह सुनहरा मौका है।

एक मंच वो था जहां ऑस्ट्रेलिया ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ते हुए भारत को करारी शिकस्त दी थी। अब भारत इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 विश्व कप 2024 में उसके सफर को खतरे में डाल सकती है।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है। भारत की इस जीत से ऑस्ट्रेलिया की अंतिम चार चरण में प्रवेश की राह और अधिक मुश्किल हो सकती है। भारतीय दृष्टिकोण से चिंता की कोई बात नहीं है, वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में शीर्ष पर है। लेकिन दिग्गजों से शुमार ऑस्ट्रेलिया के सामने अफगानिस्तान से मिली हार के बाद कई मुश्किलें सामने आ गई हैं, जिसे इस टीम को भारत के सामने मैदान पर उतरने से पहले दूर करनी होगी।

टीमें :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *