नई दिल्ली। ईरान के तेल मंत्री जवाद ओवजी ने कहा है कि एक सप्ताह पहले देश की गैस ट्रांसफर पाइपलाइनों में हुए विस्फोट एक इजरायली साजिश थी।
ईरानी तेल मंत्रालय से संबद्ध समाचार एजेंसी शाना के अनुसार, ईरान की राजधानी तेहरान में कैबिनेट बैठक के मौके पर, ओवजी ने बुधवार को फ़ार्स प्रांतों और चहरमहल और बख्तियारी में राष्ट्रीय प्राकृतिक गैस आपूर्ति नेटवर्क में दो स्थानों पर 14 फरवरी को हुए विस्फोटों की ओर इशारा किया।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि विस्फोटों के बाद दुर्गम इलाकों में स्थित क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों की मरम्मत की गईं और फिर से आपूर्ति शुरू हुई।
शाना के अनुसार, ओवजी ने शनिवार को कहा कि विस्फोट आतंकवादी कृत्य थे, जिनका उद्देश्य प्रमुख प्रांतों में गैस आपूर्ति को बाधित करना था।
अभी तक किसी भी समूह ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है।