नई दिल्ली। सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में हुए इजराइली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। पहले यह संख्या 36 बताई गई थी।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार शुक्रवार को हुए हवाई हमलेे में अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास जिब्रिन क्षेत्र में हिजबुल्लाह के गोदाम को निशाना बनाया गया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने कहा कि उत्तरी अलेप्पो के ग्रामीण इलाकों में लगभग तीन घंटे तक विस्फोटोें की आवाज आती रही।
निगरानीकर्ता ने कहा कि सफ़ीरा क्षेत्र में रक्षा कारखानों को भी निशाना बनाया गया।
अज्ञात लेबनानी सैन्य सूत्रों ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि अलेप्पो में मारे गए लोगों में हिजबुल्लाह के छह सदस्य भी शामिल हैं।
सीरियाई रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार लगभग पौने दो बजे, इजराइली सेना ने अलेप्पो के दक्षिण-पूर्व में अथरिया की दिशा से हवाई हमले किए। इसमें अलेप्पो के ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों को निशाना बनाया गया।