दिग्गज कांग्रेस नेता और गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का निधन

Kamala

नई दिल्ली। गुजरात की पूर्व राज्यपाल और दिग्गज कांग्रेस नेता कमला बेनीवाल ने बुधवार को जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 97 वर्ष की थीं। वह राजस्थान की उपमुख्यमंत्री भी रह चुकी थीं।

तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी अंत्‍येष्‍टि गुरुवार को जयपुर में होगी।

कमला बेनीवाल राजस्थान की पहली महिला राज्यमंत्री थीं। उनके बेटे आलोक बेनीवाल शाहपुरा से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक शोक संदेश में कहा : डॉ. कमला बेनीवाल जी के निधन से दुखी हूं। उनका राजस्थान में एक लंबा राजनीतिक करियर था, जहां उन्होंने परिश्रम के साथ लोगों की सेवा की। जब वह गुजरात की राज्यपाल थीं और मैं मुख्यमंत्री था, मेरी उनसे अनगिनत बार बातचीत हुई थी। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट समेत राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कमला बेनीवाल के निधन पर गहरा दुख जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *