मध्य प्रदेश: इस जिले के ग्रामीणों के लिए तेंदुआ बना खिलौना

Leopard

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक तेंदुआ ग्रामीणों के लिए खिलौना बन गया और वे उसके साथ पालतू जानवर जैसा व्यवहार करते रहे, सेल्फी भी लेने से नहीं चूके। मामले की जानकारी होने पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और तेंदुआ को अपने कब्जे में लिया।

मंगलवार शाम सोनकच्छ के पीपलरावा थाना क्षेत्र के इकलेर माताजी गांव की झाड़ियाें में ग्रामीणों को तेंदुआ नजर आया। पहले तो वे उसे देखकर घबरा गए, लेकिन तेंदुए को सुस्त हालत में पाया तो वे उसे तंग करने लगे। ग्रमीणों ने तेंदुए को गांव में घुमाया। सभी ने उसके साथ सेल्फी ली और उसे सहलाते रहे।

गांव में तेंदुआ होने की जानकारी वन विभाग को मिली, तो वन अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए को अपने कब्जे में लिया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तेंदुआ बीमार है और इसी कारण से वह सुस्त है। उसका उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *