भोपाल। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को ग्वालियर में पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन डीआरपी लाइन में 16 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमि-पूजन किया।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि सरकारी स्कूल सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करायेंगे और स्कूलों का प्रबंधन बेहतर तरीके से हो, इस बात की व्यवस्थाएँ की गई हैं। उन्होंने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया और कहा कि स्कूलों में संसाधनों की हर आवश्यकता की पूर्ति सरकार कर रही है। स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि वह हर छात्र को बेहतर शिक्षा दे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने छात्रों से आव्हान किया कि जीवन में सदैव सकारात्मक सोच को धारण करें।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने किलागेट स्थित चिकित्सा शिविर में हिस्सा लिया। उन्होंने स्व. नन्द किशोर अग्रवाल की पुण्यतिथि पर होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अनेक विसंगतियों और वैज्ञानिक प्रमाणिकता के बावजूद भारत सहित अनेक विकासशील देशों मे होम्योपैथी सस्ते और सुलभ चिकित्सा का महत्वपूर्ण अंग बना हुआ है।