मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना संसदीय क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से पुलिस ने भाजपा, कांग्रेस और बसपा के उम्मीदवारों को नजरबंद किया है। तीनों उम्मीदवार पुलिस लाइन में हैं।
राज्य में लोकसभा की नौ सीटों पर तीसरे चरण में मतदान हो रहा है। इनमें से एक सीट मुरैना है, जो कड़े मुकाबले वाली मानी जा रही है। यहां भाजपा ने शिवमंगल सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया है तो उनके सामने कांग्रेस ने सत्यपाल सिंह सिकरवार को मैदान में उतारा है। बसपा से रमेश गर्ग मैदान में हैं और उन्होंने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।
पुलिस प्रशासन ने इन तीनों उम्मीदवारों को पुलिस लाइन में नजरबंद किया है। उम्मीदवारों का कहना है कि सोमवार की शाम को प्रशासन की ओर से उन्हें फोन आया था और पुलिस लाइन पहुंचने के लिए कहा गया था।